
वीरगंज, पर्सा, 3 आश्विन। बार-बार लोगों पर हमला कर उनकी जान ले रहा नरभक्षी बाघ आज बारा जिले के अमलेखगंज से पकड़ा गया।
पर्सा राष्ट्रीय निकुंज के कर्मचारी, नेपाली सेना और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की संयुक्त टीम ने डार्ट मारकर उस बाघ को काबू में किया। पर्सा राष्ट्रीय निकुंज के सूचना अधिकारी संतोष कुमार भगत ने बताया कि बारा जिले के अमलेखगंज स्थित सामुदायिक वन से बाघ को पकड़ा गया।
उन्होंने कहा, “पिछले असार महीने से अब तक जंगल क्षेत्र में चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये मौतें बाघ के हमले से हुईं, इसी कारण तकनीकी टीम ने डार्ट मारकर बाघ को काबू किया।”
उन्होंने आगे बताया कि अमलेखगंज और आसपास के लोग बाघ के हमलों से डरे और आतंकित थे, इसीलिए बाघ को पकड़ा गया।
पकड़े गए बाघ को फिलहाल निकुंज के रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है।