
काठमांडू। नेपाली बाजार में शुक्रवार को सोना–चाँदी की कीमतों ने नया इतिहास रचा । सोने का भाव चढ़कर 2 लाख 10 हजार 400 रुपए प्रति तोला पहुँच गया था। यह अब तक का सबसे ऊँचा स्तर रहा, जिसकी पुष्टि नेपाल सुनचाँदी व्यवसायी महासंघ ने की थी। इस अचानक हुई वृद्धि से व्यापारी से लेकर आम खरीदार तक हैरान रह गए थे।
पिछले दिन यानी गुरुवार को सोने की कीमत 2 लाख 7 हजार 900 रुपए प्रति तोला थी। लेकिन सिर्फ एक दिन में ही 2,500 रुपए प्रति तोला की बढ़ोतरी ने बाजार में उत्सुकता और चर्चा दोनों बढ़ा दी थी।
चाँदी की कीमत भी उस दिन पीछे नहीं रही। यह 10 रुपए बढ़कर 2,490 रुपए प्रति तोला पहुँच गई थी। यह भी अब तक की सबसे ऊँची दर थी। जबकि गुरुवार को चाँदी 2,890 रुपए प्रति तोला पर कारोबार हुई थी।